मुख्य पृष्ठ को वापस
 निरीक्षण





कुछ निरीक्षण के फारम

के द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.

अनुवादक निर्मला रामकृष्णन


प्राविधिक (तकनीकी) नमूने

अनुवाद:
Català         中文 / Zhōngwén         English         Español         Filipino/Tagalog         Français         Ελληνικά / Elliniká         हिन्दी / Hindī         Italiano         Português         Română


यहाँ कुछ फारम दिए गये हैं जो निरीक्षण में मदद कर सकते हैं. इनकी मात्र प्रतिलिपि बनाकर इनका उपयोग ना करें, बल्कि अपने उद्धेश्यों के लिए आवश्यक बदलाव इनमे लाएँ ताकि ये आपके काम के लिए उचित हो.

आप किस बात का निरीक्षण कर रहे हैं? एक पूरे समूह को मज़बूत बनाने की प्रक्रिया को? एक सामूहिक परियोजना को? आपको किसके लिए फारम चाहिए - समाज सेवक के रूप में अपने आप के लिए या परियोजना के सभी हिस्सेदारों को उसके अलग-अलग स्तर और समय पर प्रयोग करने के लिए?

फारम के प्रयोग से अपनी सोच को परिमित और सख्त न बनाएँ. आप जितना सृजनात्मक और नरम रह सकते हैं, वैसे रहें ताकि निरीक्षण की जो प्रक्रिया आप बना रहें हैं, वह बदलते हुए ज़रूरतों और परिस्थितियों में बदलकर उनके अनुकूल हो सके.

योजना की कार्य सूची:


क्रिया
(कार्यान्वयन के क्रम में)
किसके द्वारा कब (समय निर्धारण) इनपुट (निवेश) स्रोत
कार्यान्वयन करने वाले निरीक्षण की
ज़िम्मेदारी
शुरू ख़तम

















































































































समूह का नित्य निरीक्षण:


समूह: परियोजना:
कार्य सूची में क्रिया; (काम किसे करना चाहिए?) क्रिया का उद्धेश्य निरीक्षण













क्रिया का निरीक्षण:


तारीख आज संकेतक का मापन
(कितना?)
तारीख जब
क्रिया को समाप्त हो जाना चाहिए
टिप्पणी और चिंता
(हम कितने दूर हैं?)(कम का गुण
अच्छा है?) (समस्याएँ क्या हैं?)








































निरीक्षण करने वालों के नाम:
_______________________________________
_______________________________________
_______________________________________


––»«––

अन्य पृष्ट:
मॉड्यूल     साइट मानचित्र    संकेत शब्द    संपर्क    उपयोगिता के दस्तावेज़    उपयोगी लिंक

परिस्थिति प्रेक्षण और विश्लेषण:


 परिस्थिति प्रेक्षण और विश्लेषण

अगर आप इस साइट के पाठ की प्रतिलिपि बना रहे हैं तो कृपया लेखकों को श्रेय दें
और इस पाते पर लिंक करें www.scn.org/cmp/

© कॉपीराइट १९६७, १९८७, २००७ फिल बार्टले
वेबडिजाईनर लुर्ड्स सदा
––»«––
आखरी अपडेट: २०.०७.२०११

 मुख्य पृष्ट

 निरीक्षण और मूल्यांकन