Tweet अनुवाद:
Bahasa Indonesia |
समुदाय की आत्मनिर्भर्ता को मापनाके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Monika Krishnanअंश (हब) का परिचयइसमे शामिल लेख इस प्रकार से है मापन
समुदाय के आत्मनिर्भर्ता की वृद्धी को मापने का तरीकाईस साईट पर बार-बार दिये गये सोलह पहलू बहुत महत्वपूर्ण हैं. इनके आधार पर चार अलग-अलग कार्य स्पष्ट किये जा सकते हैं
यह खंड इन चार कार्यों में से एक पर केंन्द्रीत होगा, यानी कि , छोटी आमदनी वाले समुदायो की आत्मनिर्भर्ता की ओर प्रगती को मापना. अभ्यास के साथ जैसे-जैसे आप इस कार्य मे निपुण होते जाऐंगे, बाकी के तीन कार्य भी, समझने और करने में और भी आसान होते जाऐंगे. इन सोलह पहलूओं पर ध्यान दीजिए क्योंकि वे बाकी के तीन कार्यों के दौरान फिर से प्रस्तुत होंगे और इनकी गहूरी समझ आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगी. आत्मनिर्भर्ता या आत्मनिर्भर्ता के बदलते स्थरों को कैसे मापा जा सकता है? वेब पन्ना संबंधः मिलकर क्षमता को मापने के तरीके. समुदाय और संगठन की क्षमता के वे कौनसे तत्व या पहलू हैं जिनमें बढ़ती आत्मनिर्भर्ता के कारण बदलाव आता है? वेब पन्ना संबंधः समुदाय की क्षमता वृद्धी के सोलह पहलू. इनके साथ-साथ, इस खंड के लिए, कई कार्यशाला सम्बन्धित निर्देश पत्र तैयार किए गए हैं. इनमें हैं: आत्मनिर्भर्ता के सोलह पहलू, निर्देश पत्र; क्षमता वृद्धी मापन विधी पर भाग लेने वालों के लेख, निर्देश पत्र; और आत्मनिर्भर्ता के स्थर मे बदलाव को मापन के फार्म, निर्देश पत्र. ––»«––सबसे आसान रास्ता चुनने से, सारी नदीया और थोडे लोग टेढे हो जाते है।© कॉपीराइट १९६७, १९८७, २००७ फिल बार्टले
––»«–– |
मुख्य पृष्ठ |