Tweet अनुवाद:
Català |
कार्यकर्ता के अनुसंधान की पद्धतियाँसमुदाय की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करनाके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
अनुवादक: मितेष टान्कप्रशिक्षण प्रर्चाप्राथमिक जानकारी कैसे प्राप्त की जाये?सार्वजनिक बैठक मे या किसी परिषद के सामने उपस्थित होने से पहले, आपको समुदाय के बारे मे काफ़ी जानकारी होनी चाहिए। देखिए अनुसंधान प्रश्न. यह लेख जानकारी प्राप्त करने के विभिन्न तरीको का सुझाव देती है। कई बार सवाल पूछने मात्र से लोगो के भावनाऔ को ठेस पहुच सकती है, लेकिन इसे ही होने से रोकने के लिये आपको उन्ही सवालो का जवाब चाहिये होगा। आप ध्यान से अवलोकन करने से स्वीकार्य व्यवहार से अवगत हो सकते हो और उचित कदम उठा सकते हो। निम्नलिखित प्रणालियाँ मे से किसी भी एक का आप प्रयोग कर सकते हो। समुदाय से भली भाति अवगत लोगो से मिलने की कोशिश करिये, पहले जो समुदाय से बाहर रहने वाले, और बाद मे समुदाय मे रहने वालो से। इन मे अध्यापक, गिरजाघर , मंदिर अथवा मसजिद के नेताऔ, क्षेत्रीय अथवा ज़िला सरकारी अधिकारियों, समुदाय का दौरा करने वाले स्वास्थ्य/ कृषि के लोग शामिल हो सकते है। इनमे से कोई भी आपको ऎसे व्यक्ति से मिलवा सकत है जिसे समुदाय को अच्छे से जानता है और उधर के स्वीकार्य व्यवहार से आपको अवगत करवा सकता है। आपके समुदाय के दौरे से पहले, आप एक छोटा सा सर्वेक्षण कर सकते है जिसमे आपके समुदाय मे प्रवेश के आयोजन के सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हो। आकस्मिक वार्तावाप मे ही समुदाय के सहयोग और मे आयोजन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण पहलू से अवगत हो सकते हो। किसी भरोसेमंद सूचक के माध्यम से ऎसे राजनेताऔ को पहचाने जो अपने मतलब के लिये चिजो पर नियंत्रण रखना चाहते है। जब आप को किसीसे मिलकर उसमे एक अच्छे नेता या सन्चालक बनने की क्षमता नजर आये तो, उन लोगो से आप समान विचारो वाले लोगो के बारे मे पूछ सकते है। आप उनसे बाधाई , भेंटों और प्रशंसा के लिए स्थानिक रिति-रिवाजो के बारे मे पूछ सकते है। इस प्रकार से तथ्य एकत्र करना विशुद्ध अनुसंधान, जैसे कि जनगणना सर्वेक्षण की जानकारी को परखना, समाचारपत्र के लेख पढना, पुस्तकालय मे अनुसंधान करना, और सरकारी प्रकाशनों से जानकारी प्राप्त करना, का पूरक साबित हो सकता है। बाद मे आप समुदाय के सदस्यो को भागीदारी समीक्षा के माध्यम से अभी के हालात को समझने मे मदद करेन्गे, और आप को जितना समुदाय के बारे मे पहले से पता हो, उतना ही आप के लिये अच्छा होगा। ––»«––बाजार मे: © कॉपीराइट १९६७, १९८७, २००७ फिल बार्टले
––»«–– |
मुख्य पृष्ठ |
समुदाय अनुसंधान |