Tweet अनुवाद:
अन्य पृष:मॉड्यूलसाइट मानचित्रसंकेत शब्दसंपर्कउपयोगिता दस्तावेज़उपयोगिता लिंक |
स्वयंसेवक चित्रकारफिल बार्टले, पी एच डी, के द्वाराआदित्य लाठे द्वारा अनुवादितकम्यूनिटी एम्पावरमेंट साईट का कोई भी योगदानकर्ता हमारी टीम का सदस्य है. एक अकेले चित्र के योगदान का भी स्वागत है. इस साईट का मुख्य उद्देश्य फ़ील्ड में काम कर रहे सामुदायिक कार्यकर्ताओं और उनके प्रबंधकों के लिये प्रशिक्षण सामग्री उप्लब्ध कराना है, इसलिए चित्र इस उद्देश्य का अहम हिस्सा हैं. इस साईट के मूल चित्र युगान्डा में बनाये गए थे, और उन्होंने वहाँ की प्रशिक्षण सामग्री में ये चित्र डाले, जिनका उपयोग वहाँ मौजूद एकजुट कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने में किय गया. इसलिए इन चित्रों का माहौल अफ़्रीकी है, जो की वेशभूषा, पर्यावरण और पृष्ठभूमि में झलकता है. हमें इस प्रशिक्षण सामग्री की उत्साहवर्धक माँग मिल रही है दूसरी जगहों से, अमीर देशों में स्थित अंदरूनी गरीब स्थलों से, पूर्वी यूरोप से, एशिया से, जातीय परिक्षेत्रों से, पहले देशों में आरक्षित स्थलों से और दुनिया भर के गरीब समुदायों से. इस माँग से साथ साथ इन प्रदेशों से मेल खाते हुए चित्रों का भी अनुरोध किया गया है. इसलिए हमें ज़रूरत है स्वयंसेवकों की जो इन्हें बना पायें. इस साईट के चित्रों के लिये बहुत सारे दिशानिर्देश हैं. चित्रों का ब्लैक एंड व्हाइट होना ज़रूरी है; वे ग्रे-स्केल या रंग में नहीं हो सकते हैं. इससे ये चित्र विभिन्न मशीनों के द्वारा फोटोकॉपी किये जा सकते हैं, खासतौर पर काम आय वाले क्षेत्रों में. इससे ये कम-से-कम बाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ये पुराने कम्पूटरों द्वारा भी ज़्यादा आसानी से डाउनलोड किये जा सकते हैं. इनका कद कंप्यूटर स्क्रीन के तीन चौथाई हिस्से के बराबर होना चाहिये. सबसे बढ़िया है अगर आप लैटर साइज़ सफ़ेद कागज़ का इस्तेमाल करें, ए-4 या 8.5 बटे 11, और उसे आधे में काट लें. इससे चित्र सही प्रकार से पोर्ट्रेट नहीं बल्कि लैंडस्केप आकार में आ जाएगा. अगर आप इससे बड़े कागज़ का इस्तेमाल करते हैं, जैसे की लैटर साइज़ को टेढा करके, तो मुझे उसे कम करना पड़ेगा जिससे की रेखाएँ पतली हो जाएंगी और कुछ गायब भी हो जाएँगी, तो आपको मोटे पेन का इस्तेमाल करना पड़ेगा. जी हाँ, एक पेन का इस्तेमाल करें, माध्यम मोटाई का, काली स्याही वाला चित्रकारों का पेन अच्छा रहेगा. पेंसिल का स्कैन ठीक से नहीं होता. सफ़ेद कागज़ का इस्तेमाल करें, नाकि धारीदार या ट्रेसिंग पेपर का. जो आपको ज़रूरी लगे और जो आप बनाना चाहें, उस हिसाब से आप अपना विषय चुन सकते हैं. प्रारंभिक तौर पर मूल चित्रों को देखें और उन्हीं विषयों का चयन करें अपने चुने हुए माहौल के साथ. इसके अलावा, हो सकता है आप कुछ प्रशिक्षण दस्तावेज़ देखें जो चित्रों के लिये रो रहे हों, ऐसी स्थिति में बातचीत के लिये मुझे लिखें और हम साथ में एक नये चित्र को तैयार कर सकते है. आप मुझसे हर चित्र को करने से पहले भी बात करना चाह सकते हैं. चूँकि ये प्रशिक्षण दस्तावेज़ गरीबी के खिलाफ जंग का हिस्सा हैं, बहुत से चित्रों में गरीबी के अंश हैं. चूँकि आप अपने खुद के प्रोफाइल पृष्ठ और अपने सी वी या रिज्यूमे को साईट पर डालने के हकदार हैं, आप इस मौके को अपना सार्वजानिक प्रोफाइल बढ़ाने और रोजगार या बिक्री के अवसर प्राप्त करने के लिये भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मुझे अपने दूसरे काम के उदाहरणों की डिजिटल फोटो भेज सकते हैं, और मैं इन्हें या तो आपके प्रोफाइल पृष्ठ या आपके सी वी में दाल दूँगा. इसके अलावा, आप टीम में अपनी सदस्यता को अपने रिज्यूमे पर एक स्वैच्छिक, निस्वार्थ गतिविधि के रूप में दर्शा सकते हैं. हमारे पास इस साईट पर योगदान करने वालों को भुगतान करने के लिये पैसा नहीं है. हमारा सालाना बजट शून्य है. आपके योगदानों की सराहना होगी. ये प्रशिक्षण दस्तावेज़ कम आय वाले समुदायों को आत्म निर्भर बनने में मदद करने में मूल्यवान हैं.
|
मुख्य पृष्ठ |