Tweet अनुवाद
Català |
रिपोर्ट लिखना किसके लिए?द्वारा फिल बार्टेल, PhDअनुवादित द्वारासामुदायिक मोबिलीज़ेर के लिए गाइडभाग २: रिपोर्ट कौन प्राप्त करे? समय सीमा से पहले कौन प्राप्त करे कोई भी रिपोर्ट, यह समीक्षा उपयोगी होगी की रिपोर्ट से किसको लाभ होगा. हर किसी को होने वाले लाभ पर नज़र डालते है:
लेखक को लाभ: पहली नज़र में लग सकता है की प्राप्तकर्ता को रिपोर्ट से सबसे ज्यादा लाभ हो सकता है. पर ऐसा नहीं है! पहला लाभार्थी हमेशा लेखक होता है. ऐसा क्यूँ होता है? हमारी कर्येशाला में, मैंने मोबिलीज़ेर से पूछा, की वेह सुझाव दे की कैसे लेखक को रिपोर्ट लिखने से लाभ होता है. उनके सुझावं ऐसे थे:
एक अधिक लाभ (संभावित, पर जरूरी नहीं) है प्रतिक्रिया (सलाह, अनुभव, अनुशंसा, रिपोर्ट, लेखक और अन्य के ऊपर). लेखक के बाद, अगले लाभकारी है रिपोर्ट के प्राप्तकर्ता. रिपोर्ट कौन प्राप्त करता है? इस बात पर विचार कीजिये की किन लोगो को रिपोर्ट प्राप्त करनी चाहिए. (रिपोर्ट लिखते समय, यह याद रखिये उन्हें कौन पड़ेगा). हर किसी को इन रिपोर्ट से लाभ हो सकता है. इनमे शामिल हो सकते है समुदाय आधारित संगठन, सामुदायिक परियोजना के कार्यकारी, स्थानीय परिषद, जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, परियोजना का राष्ट्रीय मुख्यालय, सर्कार, तथा दाता. जब रिपोर्ट के आधार पर परियोजना के लक्ष्य, रणनीति और गतिविधि में बदलाव किया जाता है, तब समुदाय को रिपोर्ट से लाभ होता है. समुदाय आधारित संगठन के द्वारा निर्णय, जैसे की वित्तीय विवरण के प्रतिरूप भेजना (कब और किसको) अवं समुदाय की बैठक में मौखिक रिपोर्टिंग, यह भी ऐसे ही सत्र में किये जाते है, जैसे सत्र में फेसिलिटेटर समुदाय के सदस्यों को समझाता है क्यूँ और कैसे. प्राप्तकर्ता को कैसे लाभ होता है? रिपोर्ट के प्राप्तकर्ता को कैसे लाभ होता है? तीन तरीके है जिनसे उन्हें लाभ होता है, सुचना, मूल्यांकन, प्रोत्साहन.
इस तालिका से यह पता लगता है की बहुत सारे लोगो को अच्छी लिखी रिपोर्ट से लाभ होता है, इसलिए जब रिपोर्ट लिखी जाती है तो यह ध्यान में रखना चाहिए की रिपोर्ट को कौन पड़ेगा. ––»«––समुदाय कार्यकारी को प्रगति की रिपोर्ट: © कॉपीराइट १९६७, १९८७, २००७ फिल बार्टले
––»«–– |
मुख्य पृष्ठ |
रिपोर्ट लेखन |