Tweet अनुवाद:
'العربية / al-ʿarabīyah |
उत्सवसमापन और एक नई शुरूआतके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaशिक्षण हेन्ड्आऊटएक जलसा आपके लिये छुट्टी नहि है मगर आपके काम का एक अत्यावश्यक हिस्सा हैसमाजिक अनुष्ठान को रचना और उसका अमल मेहनत का काम है और यह समाज सेवा का अत्यावश्यक भाग है. शुरु मे आप इस चिझ को शायद ना समझ सकें, ज्यादातर विध्यार्थीयो और कार्यकर्ताओ के लिये एक उत्सव प्रतिदिन की पढाई और काम से उत्तेजक अन्तराल हो सकता है. मगर एक समाज सेवक के तौर पे आपके लिये यह आपके काम का एक हिस्सा है. जबकि कोई भी (समाजिक परियोजना का समापन), उत्सव का जाहिर करण है, आपको तब भी उत्सवो को प्रोत्साहन देना होगा जब दुसरे प्रक्रम ख़त्म होते है जैसेकि: पूंजी खड़ा करना, कोई नींव रखना, किसी चेक का मिलना, कोई महत्वपूर्ण प्रावस्था का खत्म होना (दीवारे, छते, तसवीरे) और दुसरे महत्वपूर्ण परिवर्तन के क्षण. ढोल पीटना, नाचना, नाटक और तमाशे, परेड निकालना, टेलेन्ट शो और दुसरे मनोरंजन और अर्ध मनोरंजन के कार्यक्रम उत्सव के भाग होने चाहिये. स्थानीय अप्रवीण संस्कृतिक समूहो या स्कूल के समूहो को मनोरंजन के लिये बुलाइये. आश्वस्त करे के कोई "स्थानिय नामि लोग" सार्वजनिक प्रशंसा का भाषण दे (मगर ध्यान रखें के उत्सव को राजनीतिक दिशा मे ना ले जाया जाय), प्रेस और मीडिया के लोगो को भी निमन्त्रण दे. क्यो? उत्सव ना सिर्फ आपके परियोजना को, मगर आपके पूरे विकास कार्य को सार्वजनिक मान्यता देगा. यह घटना स्थल एक अच्छी जगह है, सहि मौका है अभिज्ञता बढाने का, पारदर्शीता बेहेतर बनाने का, आपके समाजिक परियोजना को ज्यादा जानि मानि क्रिया बनाने का. अपने प्रबंधकारिणीयो के साथ मिलकर अच्छी तरह योजना बनाए और उत्सव की रचना करें. सब कुछ अपने प्रबंधकारिणीयो की मरजी से ना करें. उन्को प्रोत्साहन दे, उन्की प्रशंसा करें और उन्को सलाह दें - ताकि वह कार्यभार उठा सकें. देखिये "उत्सव." आनंद लें. ––»«––प्रायोजना समापन, उत्सव और खुशी मनाना: अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
इस मापदंड के मध्य को वापस |