Tweet अनुवाद:
'العربية / al-ʿarabīyah |
क्रिया ─ प्रशिक्षणप्रशिक्षण जिससे क्रिया (कर्मठ्ता) एवं कुशलता का आदान प्रदान होके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Parveen Rattanप्रशिक्षण लेखयहां समाज के सद्स्य खुद कार्य कर के सीखते हैं. और इस सन्दर्भ में कार्य से तात्पर्य है योजनायें बनाना, सही व्यवस्था करना, और सभी ऐसे कार्य जो किसी भी सामाजिक स्वावलम्बन योजना के लिये ज़रूरी है, और जिनसे सदस्यों में सामर्थ्य की भावना बढ़े.
अब जो कार्य सामाजिक संस्था करेगी वह हैं
क्रिया खुद ब खुद समाज को मज़बूत नहीं करेगी, ना ही प्रशिक्षण तुम्हारा कार्य है सामाजिक कार्य-क्रमों का सम्मिश्रन करना ─ प्रशिक्षण और सद्स्यों के सही मार्ग-दर्शन के साथ हर क्षण तुम सदस्यों का मार्ग दर्शन कर रहे हो, उन्हे जता रहे हो कि यह सीखने का अवसर है योजना की कार्य-प्रणाली तैयार करना पहले पहल व्यर्थ का काम लग सकता है; किन्तु तुम्हें ही उत्साह दिखा कर उन्हे जताना है कि यह कितना ज़रूरी और उपयोगी है कोई भी सामाजिक संस्था तब मज़बूत होती है जब उसके सदस्य कर्म से सीखते है और जब तुम उन्हे खुद सीखने का अवसर देते हो >इस विषय पर और: प्रशिक्षण ─ संग्रहन (गतिशीलता) की ओर. ––»«––प्रशिक्षण ─ सामाजिक व्यवस्था की ओर: अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
इस मापदंड के मध्य को वापस |