रिपोर्ट लेखन




अनुवाद

Català
Deutsch
English
Español
Filipino/Tagalog
Français
Ελληνικά / Elliniká
हिन्दी / hindī
Italiano
Português
Română

                                        

अन्य पृष:

मॉड्यूल

साइट मानचित्र

संकेत शब्द

संपर्क

उपयोगिता दस्तावेज़

उपयोगिता लिंक


रिपोर्ट के लिए आदर्श स्वरूप

द्वारा फिल बार्टेल, PhD

अनुवादित द्वारा


सामुदायिक मोबिलीज़ेर के लिए गाइड


रिपोर्ट का शीर्षक
लेखक

प्रकाशित: (या सिंहावलोकन, प्रमुख घटना, सारांश) रिपोर्टिंग की अवधि के दौरान. यह सारांश अवं निष्कर्ष है. इसे आखरी में लिकिये, परन्तु रिपोर्ट में जरूर डालिए.

अभियान के पर्यावरण में परिवर्तन:यह उप शीर्षक में क्षेत्र का वर्णन किया जा सकता है. इस उप भाग में किसी भी बहरी कारन का वर्णन किया जा सकता है जिससे की फील्ड के कार्यकर्ताओ को कोई मुश्किल आई हो (पर वोह कारण नहीं जो की परियोजना में शामिल हो).

प्रगति (यह रिपोर्ट का सार है): यहाँ आप हर लक्ष्य, अथवा वांछित परिणाम, की सूचि बनाते है; हर लक्ष्य को नए भाग में लिखिए, नए उप शीर्षक के साथ; तब आप यह वर्णन कीजिये की आपने इन लक्ष्य को पाने के लिया क्या-क्या कार्य करे.

सूचित कीजिये की कितने हद तक आपका लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.
सूचित कीजिये की किन कारणों की वजह से आपको सफलता हासिल हुई;
सूचित कीजिये की किन बाधा, कमियों, कारणों की वजह से लक्ष्य १००% पूरा नहीं हो पाया;
वर्णन कीजिये क्या सबक सीखे गए.

हर लक्ष्य के लिए यह करे.

अनुशंसाएँ: ऊपर लिखित के आधार पर, अनुशंसाएँ लिखे (उदहारण के लिए कार्य जारी रखे, बदले, अगर हाँ तो कैसे, क्यूँ). यह सुनिश्चित कर ले की आप किसको यह अनुशंसाएँ दे रहे है आप उन्हें पहचान ले (उन्हें प्रतिरूप मिल जाना चाहिए). अलग लोगो, समोह, अवं संस्थानों के लिए अलग अलग अनुशंसाएँ लिखे.

परिशिष्ट: यहाँ शामिल कीजिये अन्य कोई भी ऐसी सुचना जो उपरी कथन को परिशिष्ट करती है, विशेष रूप से मात्रा और विस्तार: उदहारण के लिए, लाभ, लगत, सांप्रदायिक श्रम: प्रतिभागियो के नाम अथवा संख्या, बैठक के कार्यवृत्त, प्रतिभागी और कोई अन्य दस्तावेज जैसे की नक़्शे या तालिका.

––»«––

समुदायक कार्यकारी को रिपोर्ट देना:


समुदायक कार्यकारी को रिपोर्ट देना

© कॉपीराइट १९६७, १९८७, २००७ फिल बार्टले
वेबडिजाईनर लुर्ड्स सदा
––»«––
आखरी अपडेट: २६.०८.२०११

 मुख्य पृष्ठ

 रिपोर्ट लेखन