Tweet अनुवाद:
Bahasa Indonesia |
जमा संगठन का निर्माणके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaमोड्यूलभूमिकाइसमे शामिल लेख इस प्रकार से है जमा
जब एक समाज आमदनी उत्पादन कि जरुरत होति है तब उचित संगठन क्या है?एक सूक्ष्म उद्यम के लिये जमा संगठन का निर्माण कैसे किया जाय: आपने समाज के सदस्यो को इकठ्ठा कर लिया है, एकता के प्रक्रम को शुरु कर लिया है और उनके उच्चतम प्राथमिकता कि समस्याओ के बारे मे जानकारी लेनी शुरु कर दी है. शायद उन्हे पाखाना या पाठशाला बनाने कि आवश्यकता नहि है, या फिर उन्होने थोडे समय पहले हि यह बनाये है और वह नये मुद्दो पे जाना चाहते है. ऐसा कहा जाता है की "गरीबी" सबसे बडी "प्राथमिकता है. हमे उसका सामना आमदनी उत्पादन से करना है." जैसे कि आपने दुसरे समाज सेवा के मोड्युल्स मे देखा, आप निर्णय सृजन को प्रोत्साहन देंगे मगर उनके पेहले सुझाव को स्वतः या प्रतिकूल रुपसे स्वीकार नहि कर लेंगे. देखिये छुपे हुए संसाधनो को प्रत्यक्ष करना. आपकि चुनौती और बातचीत उनके लिये महत्वपूर्ण है क्योकि वह उन्हे अपने उद्देश्यो को स्पष्ट रूप से खालिस करने मे मदद करते है और यह सिखाते है कि वैकल्पिक उपाय है जिन पर वह गौर कर सकते है. आमदनी उत्पादन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे विफलता और विपत्ति से गड्ड-बड्ड मचि हुइ है. उदाहरण के तौर पे कई समाज सेवा संस्थाओ ने मदद भावसे बहुत सारी सिलाई मशीने शरणार्थीयो को दीं, मगर इनसे केवल एक ही आमदनी उत्पादन हुआ - जब शरणार्थीयो ने उन्हे बेच दिया. "सिद्धान्त" मोड्युल बताता है क्यो उपहार और अनुदान से काम नहि चलता और जमा (ऋण) जो ब्याज की दर पे उपलब्ध है और प्रबंधक प्रशिक्षण (जमा प्रबंधन मे और व्यवसाय मे) का संयोजन ही सबसे सहि दृष्टिकोण है. आप उनको आदेश नहि देंगे कि वह कैसे गरीबी कि समस्या पर आक्रमण करें, मगर इन सिद्धान्तो कि जानकारी के साथ आप उनके साथ धन उत्पादन (और ना सिर्फ नकदी अंतरण कि) के सिद्धान्तो के बारे मे और सफलता कैसे हासिल करे उसके बारे मे चर्चा करें. तमाम आधुनिक इतिहास मे सहकारी संस्था को मिश्रित सफलता मिली है. उत्पादक सहकारी संस्थाये, जहा संगठन कि रचना उत्पादक क्रिया जैसे के कारख़ाना या खेती के लिये कि गई है, वह बहुत ज्यादा सफल नहि रहीं. जैसे के सरकार द्वार कारख़ाने या खेती के लिये चलई गई उत्पादक सहकारी संस्थाये, जिनमे बहुत सारी प्रबंधक और कार्यक्षमता से जुडी कठिनाईया देखि गई है. गैर सरकार उद्यम कही ज्यादा सफल रहीं है, उत्पादक संगठन चलाने मे. वितरण सहकारी संस्थाये जैसे कि डेरी पदार्थ संस्थाये या किसान विपणन संघो को ज्यादा सफलता मिली है. जमा संघो को और भी ज्यादा सफलता मिली है और काफि सारे मामलो मे यह बैंको से वास्तविक मुकाबला कर सकतीं है (जब प्रबंधन के सदस्यो को कम से कम रखा जाय). इन विचारो के आधार पर आप अपने ग्राहको को एक समाजिक संगठन के बारे मे बताये जो एक उत्पादक सहकारी संस्था के जैसे काम कर सकता है, जो बडी मात्रा मे बेंक से कर्ज ले सकता है और फिर उसे छोटी मात्रा मे अपने सदस्यो के बीच बांट सकता है, और जहा सदस्य थोडे प्रबंधक और आर्थिक प्रशिक्षण के बाद इस उधार का उपयोग बहुत छोटी, निजी और व्यक्तिगत उत्पादक क्रियाओ के लिये कर सकते है. इस निजी (उत्पादक) और सहकारी (उधार) गतिविधियो के संयोजन से और सदस्यो को प्रशिक्षण देने से आमदनी उत्पादन योजना मे सबसे ज्यादा सफलता मिल सकती है. सफलता क्या है?
अगर समाज इन सिद्धान्तो को और वास्तविक गरीबी घटाव कि कार्यनीति को समझता है तो एक समाज सेवक के तौर पे आपका काम है उन्को प्रोतसाहन देना और मदद करना ताकि वह उपर बताये गये तरिको को इस्तमाल कर के अपने आप को संगठित कर सकें. यह योजना या कार्यक्रम का वर्णन योजना डोक्युमेन्ट्स मे दिया गया है, इस मोड्युल मे आपको बताया जयेगा के आप कैसे संगठन कि रचना करेंगें और यह रचना आप कैसे करेंगें. यहा सूक्ष्म उद्यम योजना संगठन को कैसे स्थापित करना, उसकी बनावट, कार्य और उसके निचे आने वाले संगठनो का एक संक्षिप्त समस्त विवरण है. यह उधार प्रस्तुती का अनुकलन प्रशिक्षण के साथ भी करता है. और जमा संगठन का निर्माण२ पन्ने का कार्यशाला हन्डआउट है जो आप जो संगठन बनाने की प्रेरणा करते ह उसका वर्णन करता है. समूह बनावट और विकास (हेन्ड्बूक से) शामिल करता है धन-सम्पत्ति उत्पादन पर सुझाव. निष्ठा समूहो कि रचना समूहो के सदस्यो के लिये नोट्स प्रदान करता है. अगला डोक्युमेन्ट बचत समाज सेवा बचत के मूल अभिलक्षण बताता है और समूह को जमा राषि बनाने के लिये प्रोत्साहन देना सिखाता है. सारे फार्म उन फार्म के नमूने जो आप अपने कार्य के लिये सुधार सकते है. जब एक साथ इस्तमाल किये जाय तो इस मोड्युल के सभी डोक्युमेन्ट्स आपको और आपके हिस्सेदार सदस्यो को मदद करेंगे, एक बचत संगठन पर विचार करने मे, उसे स्थापित करने मे और उसे चलाने मे ताकि आप निजी सूक्ष्म उद्यम को जन्म दे सकें और उनका विकास कर सकें. ––»«––निष्ठा समूहो कि रचना: सबसे आसान रास्ता चुनने से, सारी नदीया और थोडे लोग टेढे हो जाते है।© कॉपीराइट १९६७, १९८७, २००७ फिल बार्टले
––»«–– |
मुख्य पृष्ठ |