Tweet अनुवाद:
Bahasa Indonesia |
बचत और समाज सेवाके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaनिर्देशप्रलेखभूमिका: पहले "धन-सम्पत्ति उत्पादन कि हेन्ड्बूक," मे आपने देखा के धन-सम्पत्ति खर्च हो सकती है, जमा (बचाई) जा सकती है या निवेश की जा सकती है. धन-सम्पत्ति की रचना या उत्पादन मे मुख्य बात है एक विधि जो बदल सकें "बचत" को "निवेश मे." यह प्रलेख बचत कि प्रकृति को देखता है, और आप एक समाज सेवक के तौर पर अपने लक्ष्य समूह (हिताधिकारी) को उत्साहित करे औरे उनको मार्गदर्शन दें. "बचत" का मतलब है, नकद या भौतिक उत्पादो को भविष्य के लिये अलग से रखना. देहात मे रेहने वाले और कम आमदनी वाले समाज गरीब होने के बावजूद बचत कर सकते है, अगर उनको मर्गदर्शन और प्रोतसाहन दिया जाय. देहाती समाज मे लोग पारंपरिक जमा घूर्णन समूहो के द्वारा या फिर पालतू जानवरो (बकरी, गाय , भैस या मुर्गी) की खरीदी के द्वारा बचत करते है . हर सूक्ष्म उद्यम मे मूलधन या निधि डालने कि जरुरत होती है, जो या तो मालिक के अपने पैसे से आता है या फिर उधार लेने से आता है. जब उधार लिया जाता है तो यह पैसा किसी और कि बचत का होता है. अन्य कारोबारो कि तरह सूक्ष्म उद्यम भी बचत (मालिक कि या किसी और कि ) को निवेश मे बदल कर सम्पत्ति मे परिवर्तित करते है. बचत क्यो करें?
लोग अलग अलग करणो के लिये बचत करते है (आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक).
लोगो कि बचत करने कि क्षमता निर्भर करती है:
लोग बचत निचे दिये हुए कारणो कि वजह से करते हैः
बचत कि प्रक्रुति: कम आमदनि वाले समाजो मे बचत करने कि क्षमता कम होति है और ज्यादतर बचत नकद या कोई और चीजो मे होति है. नकद मे बचत करना ससता और सुविधाजनक होता है.
और चीजे जो बचत के तौर पर देखीं जाति है (जैसे के खाद्य जो लम्बे समय के लिये रखें जा सकते) इनमे शामिल है:
बचत कहा करें: कम आमदनि वाले समाजो मे ज्यादातर लोग बचत गुप्त जगहो मे करते है. जैसे कि छत पर, दिवारो मे, बर्तनो मे, खपरैल के निचे या बिस्तर के नीचे. इन जगहो मे कि गई बचत को निवेश मेघि बदला जा सकता. एक समाज सेवक के तौर पर आपका काम है उन्को प्रोतसाहन देना घूर्णन जमा समूह मे बचत करेने के लिये (जो परंपरागत पद्धतियो से पैदा हुई है और जो मदद करे सुक्ष्म उद्यम के निर्माण और विकास मे योगदान मिल सकें और उससे धन का निर्माण हो और गरीबी घटे). बचत और समाज सेवा: चाहे को इन्सान कितना भी गरीब हो, जैसे उनकि आमदनी उपर दिये गये करणो के वजह से बढे, उनहे बचत करने के लिये उकसाना चाहिये और प्रोत्साहन देना चाहिये. सदस्यो को समय-समय पर (साप्ताहिक, माहवारी या कोई एक निश्चित दिन पर) अपने समूह के साथ बचत करनी चाहिये.
समूह बचत को समाज सेवक सफलतापूर्वक चला सकते है निचे दि हुई सरल प्रक्रिया का पालन करने सेः
––»«––बचत घूर्णन: निक्षेप जमा करना: अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
इस मापदंड के मध्य को वापस |