Tweet अनुवाद:
'العربية / al-ʿarabīyah |
एकता बनानापूरे समाज को एक साथ लानाके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaशिक्षण हन्डआउटहर समाज की "सामान्यस्थिति मे अनेक सामाजिक भेद होते है"आपने पेहले देखा कि आपको आश्वस्त करना होगा के आपकि समाजिक सभाओ मे औरते शामिल हो (छूटः रूढ़िवादी मुसलमान समाज). औरः विकलांग, युवक, वृद्ध बहुत गरीब जो वंचित है, संकोची, सेवा-निवृत्त. यह समाज मे एकता बढाने कि आपकि कार्यनीति का भाग होना चाहिये. देखिये एकता बनाना. हर समाज मे कइ एसी शक्तिया होतीं है जो उसे अलग करने कि कोशिश करती है. यह सब जाति, धर्म, वर्ग, लिंग, उम्र, शिक्षा, शारीरि और मानसिक योग्यता, व्यवसाय, आमदनी, सम्पत्ति, ज़मीन की पहुँच (मालिक, किरायेदार, बिन अधिकारी, वगेहरा) पर आधारित भेद और दुसरे अभिलक्षण लोगो को विभजित करते है. देखिये समाजिक भेद. यह आव्श्यक है के, समाज सेवक के तौर पे, लोग आपको अपक्षपाती (एक रेफरी कि तरह) देखे, नाकि वोह जो किसी एक समूह से सहबद्ध है या उसका पक्षपात करता है. इसका अर्थ है कि आपको समाज को जानना होगा, बहुत अच्छी तरह से. अगर आप सिर्फ कुछ लोगो के साथ ज्यादा समय बितायेगें तो दुसरो को लग सकता है की आप पक्षपात कर रहे है. समाज के भेद और असमानताओ का जिक्र जनता मे करने से डरिये मत, मगर जलदि से यह भी बताइये के आप कोई भी समुह से जुडे हुए नहि है. यह भी याद रखिये के आपका उदेश्य समाज को सजातीय (सब समान) बनाना है, मगर समाज मे एकता का अर्थ है समाज के सब समुह पुरे समाज के प्रति निष्ठावान हो धैर्य के माहौल मे सब लोग एक दुसरे को समझे और एक दुसरे के सम्मान करें, धर्म, जाति,वर्ग, लिंग, धन, क्षमता, भाषा, उम्र और नस्ल का ध्यान किए बिना. एक एकीकृत समाज आवस्यक है समाज के एकल कठिनाई और लक्ष्य को पहचानने के लिये. ––»«––अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
तैयार हो जाओ |