Tweet अनुवाद:
'العربية / al-ʿarabīyah |
बाहरी संसाधनआंतरिक और बाहरी संसाधनो मे संतुलन बनाये रखना फिल बार्ट्ले द्वारा सर्जितके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaशिक्षण.हेन्ड्आऊटकोईभी समाज को अधीन बनाने के लिये और अपनी आत्मनिर्भरता खोने के लिये कितनी बाहरी मदद काफि है?एक समाज सेवक के तौर पे आप अनुभव करेंगे के समाज के बाहर और भितर के संसाधनो के बीच संतुलन पाना आसान नहि है. आप पर और समाज के प्रबंधकारीयो पर समाज मे बाहरी संसाधन लाने के लिये काफी दबाव रहेगा. दान देने वाली एजेंसीयो को मदद करनी है और समाज सेवको को मदद लेनी है. मगर आप जानते है की बाहरी संसाधन निर्भरता सहलक्षण को बढ़ाने मे मदद करते है और आत्मनिर्भरता तथा निरंतरता के मौको को कम करते है. फिरभी दूसरे तरिके है बाहरी संसाधनो की बलवान करने वाली क्षमताओ का उपयोग करने के लिये जैसे की मुहम्मद और रस्सी की कहानी मे बताया गया है. (देखिये कहानियां सुनाना). अगर आप बाहरी दानीयो को मना सकें के वह गुण शिक्षण, प्रबंधन प्रशिक्षण और समाज सेवा के कार्यो के लिये थोडी पूंजी दे और समाज को अपने निर्माण के साधन खुद प्राप्त करने मे मदद दे तो आप समाज की आत्मनिर्भरता तथा निरंतरता के प्रति योगदान दे सकते है. अगर पैगम्बर ने भिखारी को केवल खाना दिया होता तो वह उसको भिखारी बनने की शिक्षा दे रहे होते; मगर उसे सलाह और पूंजी देकर उन्होने भिखारी की आत्मनिर्भर होने मे मदद की. यह हेन्ड्बूक आपको बाहरी संसाधन प्राप्त करने मे मदद नहि करेगी, जैसे के प्रपोसल करते है जो आपको प्रभावशाली प्रपोसल्स बनाने मे मार्गदर्शन देते है. कोईभी ताकतवर औजार (जैसे की आग), की तरह इन गुणो का कुप्रयोग हो सकता है. इनका अच्छा और सहि इस्तमाल करें. ––»«––अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
तैयार हो जाओ |