Tweet अनुवाद:
'العربية / al-ʿarabīyah |
अधिकारी और जनता के बीच संचार (बातचीत)अग्रसक्रिय पारदर्शीताके द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaशिक्षण हन्डआउटकार्यो को रहस्यमय नहि होना चाहिये; समाज के लोगो को क्या हो रहा है उसकि जानकारी होना जरुरी है.जिस तरह से आपको अपने समाज सेवा के कार्य मे पारदर्शी, सुविधा प्रदायक, बिनतानाशाही होना और समाज को अपने निर्णय सृजन मे भागीदार बनाना आवश्यक है उसी तरह आपको अपने अधिकारीयो को भी यहि करने का प्रोतसाहन देना होगा. समाज और उसके अधिकारीयो के बीच अच्छे सम्पर्क रखने के लिये अगर तीन विधियो का अक्सर उपयोग किया जाय तो वह काफि उपयोगी हो सकती है, यह तीन विधिया हैः बैठकें या सभाए, रपट और निरीक्षण. सार्वजनिक समाजिक सभाए सबसे महत्वपूर्ण तरिका है, आश्वस्त करने के लिये के पुरे समाज और अधिकारी के बीच जानकारी का अच्छा आदानप्रदान हो. (विस्तृत सभाए उत्सव की सभाए भी हो सकती है जैसे के अगले सेकशन मे बताया गया है). जिस तरह एक समाज सेवक के तौर पे आपने किया है उसी तरह आप अपने अधिकारी को प्रोत्साहित करे और सिखाए के वह सभाओ मे एक "सरलीकरण" की भूमिका अदा करे. आपको अच्छे सार्वजनिक वक्तुत्व गुण विकसित करने होंगे. भाषण, उपदेश, व्याख्यान,धर्मोपदेश और घोषणाओ से दूर रहें और अपने हिस्सेदारो की अनुक्रियाओ को अपने व्क्तुत्व मे शामिल करें. इस तरह की जान्कारी का दो तर्फी ("बातचीत या संवाद का मतलब है "दो तर्फी") ढंग पारदर्शीता बढाएगा, हिस्सेदारी को बढावा देगा और अच्छे शासन को और प्रजातंत्र को उभारेगा. रपट भी महत्वपूर्ण है. रपट अच्छी तरह से लिखी होनी चाहिये, सरल भाषा मे होनी चहिये और समाजिक सभाओ मे मौखिक रुप से घोषित होनी चाहिये. समाज की अनुक्रिया खोजें. निरीक्षण, जिसमे समाज के सदस्य अधिकारी के साथ योजना स्थल पर जाते है, संचार और पारदर्शीता को बढावा देता है. पोस्टर और सूचना पत्र (नोटिस) अच्छे संचार मे मदद कर सकते है मगर केवल इनका उपयोग काफि नहि है. यह (पोस्टर और नोटिस) समाजिक सभाओ के पूरक हो सकते है मगर उनकी जगह नहि ले सकते. इनका उपयोग आप अभिज्ञता बढाने के लिये या तो फिर योजना के कार्यो की रपट देने के लिये कर सकते है. जो पाठशाला या चिकित्सालय का निर्माण चल रहा हो वहा अगर आप हिसाब का वर्णन, जिसमे आमदनी और खर्च शामिल हो दिखलाएगे तो इससे पारदर्शीता बेहतर होगी. एक समाज सेवक के तौर पे आपके लिये महत्वपुर्ण है की आप अपने अधिकारीयो को और समाज को बढावा दे के वह अच्छे शासन, अखंडता, पारदर्शीता को बातचीत द्वारा बेहतर बनाए. आपने जिस हद तक नेतृत्व के सरलीकरण के तरीको को सिखा है आप उसी हद तक उन्हे अपने अधिकारियो और समाजिक नेताओ को सिखा सकते है और उन तरिको को इस्तमाल करने का प्रोतसाहन दे सकते है. ––»«––सामाजिक सभा: अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
इस मापदंड के मध्य को वापस |