Tweet अनुवाद:
বাংলা / Baṅla |
आपको जो गुण चहिये उन्हे जानेआपको क्या जानना चहिये?के द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaट्रेनिगहेन्ड्आउटगुण जो आपको समाज सेवा के लिये जानने चहियेसमाज सेवा के लिये जो गुण चाहिये वह सिखने बहुत मुश्किल नहि है मगर यह बहुत शक्तिशाली हो सकते है. इन्का दुरप्रयोग भी हो सकता है. उदाहरण के तौर पे सोचिये एक चाबी बनाने वाला बहुत सारी उपयोगी और मूल्यवान सेवाए दे सकता है, मगर यह सेवाओ का दुरप्रयोग हो सकता है चोरी, घर मे अनुचित तरह से घुसने के लिये. जैसे जैसे आप समाज सेवा के गुण सिखें इन्का उपयोग समाज फायदे के लिये करें, नाके अपने फायदे के लिये. क्योकी आपका निशाना पुरा समाज है, आपके अधिक गुण समाज संचार योग्यता से जुडे होंगे. आपको एक जनवक्ता बनना सिखना होगा, मगर कोई सधारण जनवक्ता नहि. आपको ऐसी जनवक्ता सिखनी होगी जो आपको नेतृत्व और सरलीकरण मे मदद करे. आपको समूह से जानकारी और निर्णय निकालने की कला सिखनी होगी, इसके लिये आपको अपने लक्ष्यो की पुरी समझ होनी जरूरी है, लोगो के सामने सरल आत्मविश्वास होना जरूरी है. आपको उपदेश, व्याख्यान और भाषण पहचानने होंगे और ऐसी शैलियो से दूर रेहना होगा. एक समाज सेवक होने के लिये आपको जो विशेष गुण चहिये उन्मे शामिल हैः जनवक्ता, नियोजन, प्रबन्धन, अवलोकन करना, विश्लेषण और लेखन. इन सबको सिखने का सबसे अच्छा तरिका है स्वयं शिक्षण. आपको अपने व्यक्तिगत आचरण ईमानदार, उत्सुक, सुनिश्चित, सहनशील, धैर्यवान और प्रेरित बनाना होगा. आपको सिखना होगा के जब लोग बात करे तब आप उन्को सुने और समझे. आपको जानना होगा यह सूचना यथार्थ है. आपको अपने विचारे को सुनने वालो को समझाना होगा और उन्को लिये उन्हे दिलचस्प बनाना होगा. आप एक उपदेशक की तरह उपदेश, रानीतिज्ञ की तरह वक्तृता और प्रोफेसर की तरह व्याख्यान ना दें. लोगो के साथ और सामने खडे होते समय आपको आत्मविश्वासी मगर संवेदनशील रेहना होगा. आपको इन लोगो को जानना होगा और उन्से प्यार करना सीखना होगा. आपको ध्यान रखना होगा के आप आत्मकेन्द्रित, घमंडी या अहंकारी ना बने. आपको चर्चाओ की अग्रणी धौंस दिये बिना और तानाशाही बगैर करनी होगी. अपने आप को यह सब सिखाए. यह सब आप केवल करने से सिख सकते है (नाकि किताब मे पढ़ने से). अगर आप प्रजा विकास की क्लासिस मे जाये और उन्मे बैठकर नोट्स ले तो आपको सर्वोत्तम शिक्षण नहि मिलेगा. आपको अभ्यास करना होगा, पेहले अपने क्लास के लोगो के सामने और फिर समाजिक समूह के सामने. देखिये ट्रिनिंग के तरिके. क्योकि आपको समाज के समूहो का निर्माण करना होगा, प्रबंधकारिणी समितिया बनानी होंगी, आपको संगठन-संबंधी गुण की जरूरत होगी. क्योकि आप प्रबंधन गुणो को बलवान करेंगे आपको खुद प्रबंधक गुण आने चहिये. क्योकि आप समाजिक समूहो को उन्के नियोजन मे मार्गदर्शन देंगे, आपको खुद नियोजन के गुण आने चहिये. क्योकि आप समूहो को सही और ईमानदार धन सम्बन्धी अभिलेख बनाने की सलाह और मार्गदर्शन देंगे आपको लेखांकन गुण आने चहिये. क्योकि आप समूहो को रिपोर्ट लिखने मे मार्गदर्शन देंगे, अपनी रिपोर्ट्स लिखेंगे, आपको लिखने के गुण आने चाहिये. यह सब करिये और सिखिये. आपको जानना होगा के भाषा को जल्द कैसे सिखा जाय. (देखिये मौखिक भाषा सिखने के श्रव्य पद्धति) और समाज की अलग अलग भाषाओ से परिचित होईये. विशेष विद्या से बढकर आपके पास कुछ व्यक्तित्व अभिलक्षण होने जरूरी है एक सफल समाज सेवक होने के लिये. (देखिये ट्रेनिंग हेन्डआउटसः एक सफल समाज सेवक होने के लिये और कार्य विवरण). >आपकी प्रतिष्ठा आपका सबसे बड़ा गुण है. अगर आप एक ईमानदार, राजनयिक, उचित, मेहनती, नैतिक, सहनशील, उत्सुक और नम्र इन्सान की तरह जाने जायेंगे तो आपकी प्रतिष्ठा आपके समाज सेवा के काम मे आपकी मदद करेगी. अगर आपमे यह सब गुण नहि है तो कोई अलग व्यवसाय या बुलावा खोजे. ––»«––अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
तैयार हो जाओ |