Tweet अनुवाद:
'العربية / al-ʿarabīyah |
अपने लक्ष्यो को जानआप क्या हासिल करना चाहते है?के द्वारा फिल बार्टले, पीएच.डी.
translated by Shilpa Sharmaशिक्षण.हन्डआउटसमाज सेवक के लक्ष्य और उद्देश्यमेनेज्मेन्ट कि पढ़ाईमें एक स्लोगन हैः "आगर आपको पता नहि है के आपको कहा जाना है तो कोई भी रास्ता ठीक है." (देखिये "स्लोगनस"). समाज सेवा करने की तैयारी में यह आपको भी लागू होता है. यहा से वहा भागना, व्यस्त दिखना, मीटीन्ग्स का आयोजन करना, पयखाने बनवाना, समाज के नेतओ से बात करना, समर्थन करने वाले समूहो के जमा करना, कार्यो को शुरू करना आसान है. मगर येह सब करने मे हम आगे बढना समाज को सहि रूप मे बलवान बनाना भूल जाते है. सबसे पेहले झरूरी है के आप अपने लक्ष्यो को स्पष्ट करें. पेहले इन्हे अपने आप के लिये स्पष्ट करे फिर पेपर पर लिखें और अन्तमे जो लोग आप के साथ काम करते है उन्के लिये स्पष्ट करें. इस मोड पर आप अपनी जर्नल लिखना शुरू करें. या अपनी जर्नल के एक भाग को अपने लक्ष्यो और विचारो के लिये अलग रखें. यह आपके अपने लक्ष्य होने चाहिये, नाके सिर्फ किसि और के लक्ष्यो कि लिस्ट. समाज सेवा के लक्ष्य अलग अलग समाजो के लिये और भिन्न व्यक्तियो के लिये अलग हो सकते है. मगर इन्मे भी कइ समान तत्व भी है. इन्मे शामिल हैः गरीबी को नष्ट करना, अच्छा शासन समाज के संगठन मे बदलाव, समाज की योग्यता का विकास कम आम्दानी वाले और अधिकारहीन लोगो को क्षमता देना, और पुरुषो और स्त्रीयो मे संतुलन. जैसे जैसे आप यह हन्डबूक पढेगें, अधिक समाज सेवा मे भाग लेंगे, आप समाज सेवा के बारे मे ज्यादा जानेगे, आप देखेंगे के आपका हर लक्ष्य ज्यादा मनभावने और चुनौतीवाले लगेंगे. थोडे थोडे समय के बाद अपनी जर्नल को देखें, अपने लक्ष्यो को स्पष्ट करें, उन्मे सुधार करें और उन्का विस्तार करें. उदाहरण के लिये गरीबी घटाना जर्नल मे लक्ष्य बनाना आसन है मगर वास्तव मे येह कर्य पेचीदा और चुनौती से भरा है. इसलिये हम "गरीबी को घटाना" जैसे लक्ष्यो से सावधान रेह्ते है. क्योकि यह सिर्फ थोड़े समय के लिये पीड़ा और कष्ट को हलका करती है, मगर टिकाऊ हल नही देती. गरीबी सिर्फ पैसे का अभाव नहि है. (जैसे आप आगे की हन्डबूक्स मे देखेंगे) और गरीबी पर आक्रमण करने का मतलब है लडाई करनाः उदासीनता, अज्ञानता, बीमारी, और बेईमानी से. यह सिर्फ एक उधारण है जहा आप अपने लक्ष्यो कि समझ को अपने अनुभव से फैला सकते है. उसि तरह अच्छा शासन केवल समर्थ नेतृत्व और कार्यक्षम सरकार नहि है. अच्छे शासन का मतलब पारदर्शीता, लोगो को शामिल करना, विश्वास, ईमान्दारी और भविष्य के लिये दृष्टि भी है. आप यह भी सीखेगे के आप समाज के नेताओ से समाजिक युक्ति मे पारदर्शीता की ऊमीद तबहि रख सकते है जब आप अपने समाज सेवा के कर्यो को पारदर्शी रखें. >देखें मुख्य शब्दो की ग्लोसरी इन लक्ष्यो की आरम्भिक चर्चा के लिये, (गरीबी न्यूनीकरण, समाज कल्याण). इन्की तुलना अपनी जर्नल के लक्ष्यो के साथ करें. ––»«––अगर
तुम इस साइट से मूलशब्द नकल करते
हो, कृपया लेखक को अंगीकार करो |
मुख्य पृष्ठ |
तैयार हो जाओ |